Support Us : contact@vyapariekta.com

EMAIL

office@vyapariekta.com

Call Now

(91) 9792043767

President Profile

  • Home
  • President Profile

Sri. Anoop Shukla

National President

शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही राजनीति में सक्रिय रहे | 2002 में यूथ विंग की राजनीति में सक्रिय तथा 2004 में व्यापारी शहर एवं जिलें स्तर से की |2007 से 2012 के बीच में व्यापारी हितों के लिए संघर्ष किया तथा साथ ही व्यापारियों को जोड़ने के लिए कार्यक्रम एवं सम्मलेन का आयोजन कर व्यापारी एकता के लिए कार्य किया | 2010 से 2012 के बीच में व्यापार मण्डल के माध्यम से सभी जिलों का दौरा कर व्यापारियों के लिए संघर्ष किया | मण्डल एवं जिला स्तर पर बड़े सम्मलेन के माध्यम से व्यापारिक माँगों को लेकर सरकार के समक्ष मजबूती से रखा जिसके फलस्वरूप वैट की विसंगतियों से व्यापारियों को राहत दिलाई |
उ०प्र० सरकार के माध्यम से व्यापारियों को वाणिज्य कर सलाहकार समीति, उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु समीति में सम्मिलित कराने का कार्य किया गया जिससे व्यापारियों को शासन एवं सरकार के समक्ष होकर स्वतंत्र रूप से अपने कार्यों को कर सके | मई 2017 में प्रदेश के सभी मण्डलों के व्यापारियों को लेकर प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल उ०प्र० का गठन किया | माह जून में जी०एस०टी० के विरोध में पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में धरने, प्रदर्शन, ज्ञापन के माध्यम से मा० प्रधानमंत्री एवं मा० वित्तमंत्री को ज्ञापन भेजा | व्यापार आयोग गठन मण्डी शुल्क की समाप्ति, ब्राण्डेड गल्ले को टैक्स फ्री, ई-वे बिल की समय सीमा बढ़ाने, एफ०डी०आई० की समाप्ति, छोटे दुकानदार, फेरी वाले आदि को दुकान, व्यापारी बीमा दो गुना जैसे राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक मुद्दों के साथ व्यापारिक माँगों के लिए संघर्ष करते रहे |
2017 से मार्च 2018 तक प्रदेश के सभी मण्डलों में सम्मलेन कराए गए तथा पश्चिमी उ०प्र०, पूर्वांचल, अवध एवं बुन्देलखण्ड के सम्मलेन कराकर व्यापारियों की माँगों को सरकार तक पहुँचाने का कार्य किया |
समाचार पत्रों एवं चैनलों में निर्भिकता से व्यापारियों की आवाज को उठाने का कार्य किया जिसको समाचार पत्रों एवं चैनलों ने प्रमुखता दी | व्यापारी आयोग गठन एवं जी०एस०टी० सुधारों को लेकर मा० प्रधानमंत्री कार्यालय वाराणसी पर भी धरना दिया | 8 अप्रैल 2018 को व्यापारियों के अधिकारों की माँगों को लेकर व्यापारी अधिकार रैली मोतीझील मैदान, कानपुर में आयोजित हुई जिसमें लगभग 10 हजार व्यापारियों ने हिस्सा लिया एवं अपने अधिकारों के लिए हुँकार भरी |
व्यापारियों को शस्त्र लाइसेन्स दिलाने हेतू सरकार के प्रतिनिधियों एवं शासन-प्रशासन हर स्तर पर प्रयास किया | जिसके फलस्वरूप सरकार ने व्यापारियों को प्राथमिकता देते हुए शस्त्र लाइसेन्स पर लगी पाबन्दियों को हटाया | समय-समय पर सरकार के सर्वोच्च पदों पर बैठे प्रतिनिधियों ( गृहमंत्री, भारत सरकार, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं सभी राजनैतिक दलों के प्रमुख प्रतिनिधियों ) से मिलकर व्यापारिक माँगों का समर्थन करने की बात कही |
माह जुलाई 2018 से व्यापारियों के अधिकारों को लेकर व्यापारी अधिकार यात्रा पूरे प्रदेश में निकालने की योजना बनाई | जिसके लिए प्रदेश के सभी जनपदों में जाकर व्यापारियों के साथ बैठक कर समर्थन हासिल किया |
2 दिसम्बर 2018 को व्यापारी अधिकार यात्रा का शुभारम्भ लखनऊ 1090 चौराहे पर हुआ | जिसको हरी झण्डी दिखाकर मुख्यमंत्री कार्यालय, विधानसभा, राज्यपाल आवास, भाजपा, सपा प्रदेश प्रदेश कार्यालय, दारूल सफा, हजरतगंज, परिवर्तन चौक, डालीगंज जैसे प्रमुख मार्गों एवं बाजारों से गुजरा | व्यापारियों ने बड़ी संख्या में व्यापारी अधिकार यात्रा का स्वागत किया | इस यात्रा में हजारों की संख्या में चार पहिया वाहनों ने हिस्सा लिया | यात्रा की व्यवस्था में शासन-प्रशासन एवं पैरामिलेट्री फोर्स ने मार्गों की व्यवस्था को सुनिश्चित किया | यात्रा के माध्यम से मा० प्रधानमंत्री, मा० मुख्यमंत्री, मा० वित्तमंत्री को ज्ञापन |
व्यापारियों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा |

  • Father's Name   : Sri Jagannath Shukla
  • Mother's Name : Smt.Ramshree Shukla
  • Working Area   : Lucknow,UP. India