Support Us : contact@vyapariekta.com

EMAIL

office@vyapariekta.com

Call Now

(91) 9792043767


Press Releases


प्रतिनिधि व्यापार मंडल उ प्र द्वारा व्यापारी महाकुंभ का आयोजन मर्चेंट चेंबर हाल सिविल लाइन कानपुर में किया गया। व्यापारी महाकुंभ में प्रदेश भर से आये व्यापारी नेताओं ने मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला जी का प्रतीक चिन्ह स्वर्ण मुकुट बड़ी माला तलवार अंगवस्त्र प्रदान कर गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला जी ने कहा की आगामी उत्तर प्रदेश उप चुनाव में संगठन सभी विधान सभाओं में सम्मेलन कर व्यापारियों को अपनी ताक़त दिखाकर अपना मत प्रतिशत बढ़ाएगा। जिससे व्यापारी की राजनीतिक हिस्से दारी सुनिश्चित हो। आज के राजनीति परिवेश में उत्तर प्रदेश उप चुनावों में व्यापारी की अहम भूमिका होगी जिसको सभी राजनीतिक दलों को समझना होगा। व्यापारी धीरे धीरे एक जुट हो रहा है। व्यापारियों को उनकी राजनीतिक हिस्से दारी से वंचित रखना ठीक नहीं है। व्यापारी का लगभग 30% है वोट और नोट दोनों देता है और विधानसभा लोक सभा राज्यसभा विधान परिषद में उनकी सांख्य न के बराबर है इस लिये व्यापारियों को उचित राजिंतिक हिस्से दारी देनी ही होगी। हम सरकार से माँग करते है की अधिकारियों द्वारा व्यापारियों पर हो रहा उत्पीड़न रोका जाये। व्यापारियों के साथ हो रही लूट हत्या की घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगे और व्यापारियों को शास्त्र लाइसेंस प्रमुखता से जल्द जारी किए जाए। मंडी शुल्क समाप्ति हो व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन तत्काल हो जिस तरह से बड़ी बड़ी कंपनियों द्वारा ऑन लाइन स्वीपिंग में उतर कर छोटे मध्यम व्यापारी का व्यापार ख़त्म कर रही है जिससे व्यापारी परेशान है और व्यापार बंदी की कगार पर है। और सामाजिक स्थिरता पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इस लिये सरकार को ऑन लाइन स्वापिंग पर रोक लगाये या छोटे मध्यम व्यापारी को बड़ी ऑन लाइन कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने हुए बूस्टर पैकेज के रूप में जी एस टी, आयकर , बिजली बिल, अन्य टैक्सो में छूट दे जिससे व्यापारी अपने व्यापार को बचा सके।प्रतिनिधि व्यापार मंडल उ प्र द्वारा व्यापारी महाकुंभ का आयोजन मर्चेंट चेंबर हाल सिविल लाइन कानपुर में किया गया। व्यापारी महाकुंभ में प्रदेश भर से आये व्यापारी नेताओं ने मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला जी का प्रतीक चिन्ह स्वर्ण मुकुट बड़ी माला तलवार अंगवस्त्र प्रदान कर गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला जी ने कहा की आगामी उत्तर प्रदेश उप चुनाव में संगठन सभी विधान सभाओं में सम्मेलन कर व्यापारियों को अपनी ताक़त दिखाकर अपना मत प्रतिशत बढ़ाएगा। जिससे व्यापारी की राजनीतिक हिस्से दारी सुनिश्चित हो। आज के राजनीति परिवेश में उत्तर प्रदेश उप चुनावों में व्यापारी की अहम भूमिका होगी जिसको सभी राजनीतिक दलों को समझना होगा। व्यापारी धीरे धीरे एक जुट हो रहा है। व्यापारियों को उनकी राजनीतिक हिस्से दारी से वंचित रखना ठीक नहीं है। व्यापारी का लगभग 30% है वोट और नोट दोनों देता है और विधानसभा लोक सभा राज्यसभा विधान परिषद में उनकी सांख्य न के बराबर है इस लिये व्यापारियों को उचित राजिंतिक हिस्से दारी देनी ही होगी। हम सरकार से माँग करते है की अधिकारियों द्वारा व्यापारियों पर हो रहा उत्पीड़न रोका जाये। व्यापारियों के साथ हो रही लूट हत्या की घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगे और व्यापारियों को शास्त्र लाइसेंस प्रमुखता से जल्द जारी किए जाए। मंडी शुल्क समाप्ति हो व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन तत्काल हो जिस तरह से बड़ी बड़ी कंपनियों द्वारा ऑन लाइन स्वीपिंग में उतर कर छोटे मध्यम व्यापारी का व्यापार ख़त्म कर रही है जिससे व्यापारी परेशान है और व्यापार बंदी की कगार पर है। और सामाजिक स्थिरता पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इस लिये सरकार को ऑन लाइन स्वापिंग पर रोक लगाये या छोटे मध्यम व्यापारी को बड़ी ऑन लाइन कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने हुए बूस्टर पैकेज के रूप में जी एस टी, आयकर , बिजली बिल, अन्य टैक्सो में छूट दे जिससे व्यापारी अपने व्यापार को बचा सके। प्रमुख अतिथियों का सम्मान डॉ सरद बाजपई,श्री गौरी शंकर अग्रवाल,प्रीति रंजन मेकअप आर्टिस्ट ,डॉ अदिति सिंह मिसेज यू पी 2022, मधु यादव मिसेज़ इंडिया 2023 , मनीषा जैन महिला उद्यमी वाराणसी ,सतेंद्र बाजपई एड डॉ आदर्श पांडे समाजसेवी उन्नाव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन ज़िलाध्यक्ष जे पी यादव ने किया महाकुंभ में प्रमुख रूप से बीजेंद्र गुप्ता कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष औरैया , बदरूद्दीन अहमद राष्ट्रीय महासचिव , मनीषा जैन प्रदेश महासचिव, डॉ अदिति सिंह राष्ट्रीय सलाहकार लखनऊ,सुनील शुक्ला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वाराणसी, आश्लम ख़ान प्रदेश महासचिव , पप्पू यादव युवा प्रदेश अध्यक्ष गाज़ीपुर,के के गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अयोध्या मंडल, अमरेन्द्र पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष बस्ती गोरखपुर मंडल , राम कुमार गुप्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री शाहजहांपुर,डॉ पी सी गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता शुशान्त पांडे, लखनऊ मंडल, अतुल शर्मा प्रभारी बरेली,मुरादाबाद मंडल , उदित गर्ग मेरठ मंडल प्रभारी, राम शंकर गुप्ता राष्ट्रीय सचिव उन्नाव, संरक्षक डॉ सरद बाजपई , गौरी शंकर अग्रवाल , जे पी यादव ज़िलाध्यक्ष, प्रेम पांडे ,सतेंद्र बाजपेयी एड. सरिता शुक्ला , शरीफ अहमद, नवीन अवस्थी, कार्यक्रम में मौजूद रहे। जे पी यादव ज़िलाध्य


विषय - लोकसभा चुनाव में व्यापारियों की होगी अहम भूमिका अनूप शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल उ प्र द्वारा कानपुर मर्चेंट चेंबर हॉल में व्यापारी महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश के सभी जनपदो के व्यापारी नेताओं ने हिस्सा ले कर अपनी माँगो को रखा। जिसके एक ज्ञापन मा प्रधानमंत्री जी एव मा मुख्यमंत्री जी को ज़िला अधिकारी महोदय द्वारा भेजा गया। व्यापारी महापंचायत में मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला जी का बड़ी मुकुट ,माला प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्र तलवार प्रदान कर जन्मदिन की बधाई दे कर ज़ोरदार स्वागत किया गया। मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला जी ने कहा केंद्र सरकार एव प्रदेश सरकार द्वारा किए गये वादे पूर्ण नहीं हुए है। हम माँग करते है कि व्यापारी से लिए गए वादे पूरे हो। व्यापारी महापंचायत कानपुर से शुभारंभ हो कर प्रदेश के सभी जनपदो से होते हुए लखनऊ रामाबाई मैदान में पहुँच कर पूर्ण होगी। मा मुख्यमंत्री जी द्वारा व्यापारियों पर पूर्व में हो रही छापे मारी पर रोक लगाने के लियें धन्यवाद है। अधिकारी कर रहे उत्पीड़न जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारी महापंचायत के माध्यम से कभी जिलो में अपनी समस्या का ज्ञापन ज़िलाधिकारी महोदय के माध्यम से मा प्रधानमंत्री जी एव मुख्यमंत्री जी तक पहुँचायेंगे। व्यापारी महापंचायत में बिजेंद्र गुप्ता का. प्रदेश अध्यक्ष औरिया,नीरज गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव नेता हलवाई समाज लखनऊ, बदरूद्दीन अहमद राष्ट्रीय महासचिव वाराणसी, राम कुमार गुप्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री शाहजहांपुर,मोहित अग्रवाल उपाध्याक्ष आगरा, राम शंकर गुप्ता सचिव उन्नाव,स्नेहलता सिंह प्रदेश प्रदेश महासचिव लखनऊ,कीर्ति अग्निहोत्री , मनीषा जैन वाराणसी,सरिता शुक्ला प्रदेश उपाध्याक्ष ,ने व्यापारिक माँगो के समर्थन में अपनी आवाज उठाई। प्रमुख सम्मानित अतिथियों को किया सम्मानित कानपुर बार एसोसिएशन्स महामंत्री भोला श्रीवास्तव,मर्चेंट चेंबर कानपुर पूर्व अध्यक्ष बाल कृष्ण लाहोटी,डा.सरद बाजपेई ,पंकज खत्री संरक्षक, संजीव मिश्रा, डा पद्माकर दुवेदी वाराणसी,अवधेश बाजपई कानपुर किराना अध्यक्ष,राजा शुक्ला व्यापारी नेता,श्री महेंद्र बहादुर सिंह , चैटेड एकाउंटेंट अक्षय गुप्ता,राजू अग्रवाल लोहा कारोबारी,विनोद मिश्रा लाल बंगला व्यापार मंडल,सतेंद्र माहेश्वरी माहेश्वरी समाज,शेष नारायण अवस्थी कानपुर कपड़ा कमेटी,संजय पाल राष्ट्रीय वेट लिफ़्टिंग खिलाड़ी ,मिथिलेश पांडे , राम गोपाल दुबे , गौरी शंकर अग्रवाल अग्रवाल समाज,राघवेंद्र बजाज मिंटू ,व्यापारी महापंचायत में प्रमुख व्यापारी नेता मौजूद रहे। मंडल प्रभारी लखनऊ राहुल गुप्ता,जे पी यादव कानपुर,वाराणसी आनंद पांडे आशुतोष दुबे राजेश केसरी,अयोध्या शशि प्रकाश मिश्रा के के गुप्ता ,मेरठ मंडल देवेंद्र वर्मा वीरेंद्र नागर,बरेली मंडल अतुल शर्मा, सहारनपुर मंडल अनुराग मालिक,प्रयागराज मंडल रतन कनोजिया,मिर्ज़ापुर रूपेश कुमार,अजमगण मंडल राकेश तिवारी,गोरखापुर देवेंद्र यादव,झाँसी जितेश हायरन,बाँदा धीरेंद्र अग्रवाल,आगरा मोहित अग्रवाल ,मुरादाबाद बाद अकरम ख़ान,देवीपाटन नीरज तिवारी , बस्ती अमरेन्द्र पांडे, आयोजक मंडल विनोद पांडे प्रदेश सचिव,प्रेम नारायण पांडे एड.राहुल पाल युवा ज़िलाध्यक्ष, आकाश जायसवाल युवा नगर अध्यक्ष,शरीफ अहमद ,मनोज रावत, शैलेश अवस्थी, प्रांजुल गुप्ता,मानव शुक्ला,बलवान सिंह,ज़िलामहासचिव, अतुल तिवारी,आदि प्रमुख से मौजूद रहे।


प्रतिनिधि उधोग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के लखनऊ कैंप कार्यालय हजरतगंज मे व्यापारियों के साथ वार्ता मे प्रदेश अध्यक्ष मा अनूप शुक्ला, बस्ती मंडल प्रभारी अमरेंद्र पांडे, लखनऊ मंडल प्रभारी पी सी गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे |वार्ता मे जी एस टी पर हुई चर्चा और राहुल गुप्ता एवं पी सी गुप्ता जी ने लखनऊ मंडल का सम्मेलन कराने की बात की


व्यापारी सम्मेलन शाहजहाँपुर | मुख्य अतिथि मा अनूप शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष जी का व्यापारियों ज़ोरदार स्वागत |कार्यक्रम आयोजन जिला कमेटी प्रतिनिधि उधोग व्यापार मंडल दिनाकं 04 जून 2017


वाराणसी के पदाधिकारीयों एवं प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक एवं वार्ता |दिनांक 27 मई समय 5 बजे अंपायर होटल गदौलिया वाराणसी


प्रतिनिधि उघोग व्यापार मंडल का सपथ ग्रहण समारोह लखनऊ दिनांक 14.05.2017 मे प्रदेश के सभी जनपदों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।